Last Updated: Friday, October 25, 2013, 14:34

ग्रेटर नोएडा : इंडियन ग्रांप्री के दो बार के चैम्पियन रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन वेट्टल ने शुक्रवार को आयोजित पहले अभ्यास सत्र में उम्मीद के मुताबिक शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में आयोजित अभ्यास सत्र में वेट्टल ने 24 लैप (ट्रैक का एक चक्कर) पूरा किया और इस दौरान उनका श्रेष्ठ समय एक मिनट 26.683 सेकेंड रहा।
रेड बुल टीम के ही दूसरे चालक मार्क वेबर ने अभ्यास सत्र में दूसरा स्थान हासिल किया। वेबर ने एक लैप पूरा करने के लिए विटेल की तुलना में 0.188 सेकेंड अधिक समय लिया। मर्सडीज टीम के चालक निको रोसबर्ग एक मिनट 26.899 सेकेंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इंडियन ग्रांप्री की मुख्य रेस से पहले सभी टीम दो अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी और फिर शनिवार को क्वालीफाईंग रेस का आयोजन होगा। इसमें हासिल क्रम के अनुसार चालक रविवार को होने वाली मुख्य रेस के लिए शुरुआत करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 14:34