इंडिया ओपन में हारे ज्वाला, अरविंद और चेतन

इंडिया ओपन में हारे ज्वाला, अरविंद और चेतन

इंडिया ओपन में हारे ज्वाला, अरविंद और चेतननई दिल्ली : भारत को मंगलवार को यहां इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित सफलता मिली जब वह क्वालीफायर में दांव पर लगे 20 स्थानों में से 13 पर कब्जा जमाने में सफल रहा लेकिन पुरुष एकल में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद भट और चेतन आनंद जबकि मिश्रित युगल में स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

प्रत्येक वर्ग से मुख्य ड्रा में प्रवेश के लिए चार स्थान दांव पर लगे थे। भारत ने पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल और महिला युगल चारों वर्ग में तीन-तीन जबकि मिश्रित युगल में एक स्थान पर कब्जा जमाया। पुरुष एकल से अनूप श्रीधर, अजय कुमार और श्रेयांश जायसवाल जबकि महिला एकल में श्रुति मुंदादा, मुद्रा धान्ये और सयाली गोखले मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रहे।

मुख्य ड्रा के मुकाबले बुधवार से खेले जाएंगे जिसमें महिला एकल में आठवीं वरीय साइना नेहवाल और दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधु भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी। पुरुष एकल में भारतीय चुनौती का दारोमदार मुख्य रूप से राष्ट्रीय चैम्पियन और शीर्ष खिलाड़ी के श्रीकांत और ओलंपियन पी कश्यप पर होगा।

पुरुष एकल में दुनिया के 301वें नंबर के खिलाड़ी अजय ने उलटफेर करते हुए क्वालीफिकेशन के अंतिम दौर में हाल में जर्मन ओपन का खिताब जीतने वाले अरविंद को 38 मिनट में 22-20, 23-21 से हराया जबकि श्रीधर ने चेतन को सीधे गेम में 21-14, 21-16 से शिकस्त दी। एक अन्य मैच में भारत के श्रेयांस ने हमवतन शुभंकर डे को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-13, 21-9 से बाहर किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 23:27

comments powered by Disqus