Last Updated: Monday, October 28, 2013, 21:21

नई दिल्ली : ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार महिला युगल जोड़ी के अलावा कुछ अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कल से जर्मनी के सारब्रुकेन में शुरू हो रहे बिटबर्गर ओपन ग्रां प्री गोल्ड प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। एक साल के बाद फ्रेंच ओपन के साथ दोबारा जोड़ी बनाकर खेलने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ज्वाला और अश्विनी महिला युगल के पहले दौर में अनिका डोर और अनिका होरबाक की जर्मनी की जोड़ी से भिड़ेंगे।
फ्रेंच ओपन में ज्वाला और अश्विनी को तीन गेम में गेबी रिसतियानी इमावान और तियारा रोसालिया नुराइदा की इंडोनेशिया की दुनिया की 16वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पुरूष एकल के पहले दौर में अरविंद भट का सामना तीसरे वरीय राजीव ओसेफ से होगा जबकि आठवें वरीय साई प्रणीत बी को जोकिम पर्सोन से भिड़ना है। पांचवें वरीय आनंद पवार अपने अभियान की शुरूआत उक्रेन के किराइलो लियोनोव के खिलाफ करेंगे। महिला एकल में पीसी तुलसी को पहले दौर में छठी वरीय सासिना विग्नेस वारन ने भिड़ना है।
पुरूष युगल में मुन अत्री और सुमित रेड्डी का सामना माइकल फुक्स और जोहानेस शोएलटर की जर्मनी की सातवीं वरीय जोड़ी से होगा जबकि अश्विनी और तरूण कोना की जोड़ी मिश्रित युगल में स्वीडन के निको रूकोनेन और अमांडा होंग्सट्रोम के खिलाफ उतरेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 21:16