BAI के आजीवन बैन की धमकी के खिलाफ ज्वाला पहुंची कोर्ट

BAI के आजीवन बैन की धमकी के खिलाफ ज्वाला पहुंची कोर्ट

नई दिल्ली : विवादों में घिरी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी अनुशासन समिति ने उस पर भारतीय बैडमिंटन लीग में कथित रूप से आचार संहिता के उल्लघंन के लिये आजीवन प्रतिबंध की सिफारिश की है।

ज्वाला के पिता क्रांति गुट्टा ने कहा कि हमने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और इसी के अनुसार हमने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। BAI ने अगले एक महीने में किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयन के लिये ज्वाला के नाम पर विचार करने से इनकार कर दिया है क्योंकि अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति का फैसला अभी लंबित है।

इसका मतलब है कि राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी डेनमार्क और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले सकेगी। ज्वाला के कोच सईद मोहम्मद आरिफ ने शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी को बाई के उसे प्रतिबंध का नोटिस भेजे बिना मीडिया में जाने के लिये बाई के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की सलाह दी थी। (एजेंसी )

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 20:03

comments powered by Disqus