संकट की घड़ी में साथ देने पर ज्वाला ने आभार व्यक्त किया

संकट की घड़ी में साथ देने पर ज्वाला ने आभार व्यक्त किया

संकट की घड़ी में साथ देने पर ज्वाला ने आभार व्यक्त किया हैदराबाद : दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश से खुश देश की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुटा ने शुक्रवार को संकट की घड़ी में उनका साथ देने वाले शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

अदालत ने इस युगल खिलाड़ी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी है। ज्वाला ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हुई कि माननीय जज ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया। मुझे खुशी है कि मुझे खेलने की अनुमति दी गयी। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में बैडमिंटन खेलने के अलावा कुछ नहीं किया। उम्मीद है कि मैं आगे भी इसे जारी रखूंगी और देश का सम्मान बढ़ाऊंगी।’

अपनी युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए ज्वाला ने कहा, ‘मैं क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया (सीएसआई) की आभारी हूं जो खुलकर मेरे समर्थन में आये। मैं अश्विनी की आभारी हूं। उसे काफी परेशानी से गुजरना पड़ा क्योंकि डेनमार्क ओपन से सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि उसका नाम भी हटा दिया गया। इसलिए मुझे वास्तव में खुशी है कि उसने मुझे समझा और मेरा साथ दिया। इससे वास्तव में मुझे मजबूती मिली।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बंगा बीट्स के कोच विमल कुमार सर, सैयद मोहम्मद सर, मेरे सभी दोस्तों और उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया। यहां तक कि एक लाइन का संदेश ही इस जंग को जीतने के लिये मुझे मजबूती प्रदान करने के लिये पर्याप्त था।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 17:38

comments powered by Disqus