बेल्जियम के टाम बून पर काबू रखना जरूरी : सरदार

बेल्जियम के टाम बून पर काबू रखना जरूरी : सरदार

द हेग : भारतीय कप्तान सरदार सिंह का मानना है कि बेल्जियम के खिलाफ हाकी विश्व कप के पहले मैच में उनकी टीम की कामयाबी विरोधी ड्रैग फ्लिकर टाम बून को नियंत्रण में रखने पर निर्भर होगी। एफआईएच रैंकिंग के आधार पर दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है। भारत आठवें और बेल्जियम नौवें स्थान पर है।

सरदार ने ग्रुप ए के मुकाबले से पहले कहा, ‘टीम बेल्जियम के खिलाफ पहले मैच के लिये तैयार है और हमें जीत के साथ शुरूआत का यकीन है। हम बेल्जियम के हर खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं लेकिन हमारा फोकस टाम बून पर है। हमें पता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में से है लिहाजा हम उसे काबू में रखने पर मेहनत कर रहे हैं। यदि ऐसा कर पाये तो आधी जंग वहीं जीत लेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमने आखिरी बार हीरो विश्व लीग फाइनल्स में उनके खिलाफ खेला था। हम मैच 1-2 से हार गए थे और विजयी गोल आखिरी मिनटों में टाम बून ने किया था लिहाजा उसे हलके में नहीं लिया जा सकता।’ सरदार ने कहा कि दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि आखिरी अभ्यास मैच में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है। मैंने उनसे कोई दबाव नहीं लेकर अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 19:27

comments powered by Disqus