Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 09:59

गुवाहाटी : आगामी इंडियन सुपर लीग (ISL) में गुवाहाटी फ्रेंचाइजी के मालिक और बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने आज अपनी टीम का नाम ‘नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी’ रखा। अब्राहम की फ्रेंचाइजी अपनी टीम के लिए चार विदेशी क्लबों से ‘सहयोग’ के लिए चर्चा कर रही है।
अब्राहम ने कहा, मुझे हमेशा से ही फुटबॉल और पूर्वोत्तर के प्रति आकर्षण रहा है। जब ISL की प्रक्रिया शुरू हुई थी, हमने गुवाहाटी टीम लेने का फैसला किया था वर्ना हम इस टूर्नामेंट से दूर रहते। टीम का नाम पूरे क्षेत्र के नाम पर रखने से हम इन आठ राज्यों की भारतीय फुटबॉल में अहमियत दिखाना चाहते हैं। इस अभिनेता ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वह इस फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से फुटबॉल टीम रखने की कोशिश करेंगे।
जब उनसे विदेशी क्लबों से जुड़ाव के बारे में पूछा गया तो अब्राहम ने कहा, कई विदेशी क्लबों ने टीम का सह मालिक बनने में दिलचस्पी दिखाई लेकिन हम अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं करना चाहते। हालांकि हम इनमें से कुछ के साथ सहयोग में दिलचस्पी रखते हैं। खिलाड़ियों के चयन के बारे में अब्राहम ने कहा कि नार्थ ईस्ट यूनाईटेड फुटबॉल क्लब में एक अन्य सह मालिक के क्लब शिलांग लाजोंग से चार विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि बाकी खिलाड़ी भारतीय फुटबॉलर होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 11, 2014, 09:59