Last Updated: Monday, December 23, 2013, 11:06
जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अब्राहम डिविलियर्स और फॉफ दे प्लेसिस की शतकीय पारियों को सर्वकालिक महान पारियां बताया है। इनकी पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका वांडर्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत के बेहद करीब पहुंचा। प्लेसिस ने 134 रन बनाए जबकि डिविलियर्स ने 103 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। इनकी बहादुरी का नतीजा था कि मेजबान टीम विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत से आठ रनों से चूक गई। भारत को जीत के लिए तीन विकेटों की जरूरत थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली। आखिरकार एक महान टेस्ट मैच बेनताजी समाप्त हुआ।
मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि भारत को लगातार चार दिनों पर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखने का श्रेय मिलना चाहिए। हमने भी इस मैच में जबरदस्त मानसिक शक्ति का परिचय दिया। हमने दिखाया कि हम आसानी से हथियार नहीं डालने वाले हैं। मेरी नजर में प्लेसिस और डिविलियर्स की पारियां सर्वकालिक महान पारियां हैं।
दूसरी पारी में 44 रन बनाने वाले स्मिथ ने कहा कि उनका और प्लेसिस का रन आउट होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण था। प्लेसिस और स्मिथ को भारत के चपल क्षेत्ररक्षक अजिंक्य रहाणे ने रन आउट किया।
स्मिथ ने कहा कि रन आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था। हमारे लिए यह महान जीत होती लेकिन हम जीत के इतने करीब पहुंचे और इसी कारण मुझे किसी बात का अफसोस नहीं। हमें हमेशा खुद को जमीन पर बनाए रखते हुए अगली लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि हमें बीते कुछ सालों में अच्छा खेल दिखाया है और हमेशा यही कोशिश की है कि हम आसानी से नहीं हारें। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 11:06