फ्रेंच ओपन : नडाल-जोकोविच में खिताबी मुकाबला कल

फ्रेंच ओपन : नडाल-जोकोविच में खिताबी मुकाबला कल

फ्रेंच ओपन : नडाल-जोकोविच में खिताबी मुकाबला कलपेरिस : दुनिया के दो शीर्ष खिलाड़ी राफेल नडाल और नोवाक जोकोवच रविवार को होने वाले फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम टेनिस फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

शीर्ष वरीय और आठ बार के चैम्पियन नडाल ने ब्रिटेन के एंडी र्मे को 6-3 , 6-2 , 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले दूसरे वरीय जोकोविच ने लातिविया के ‘जायंटकिलर’ अर्नेस्ट्स गुलबिस के शानदार अभियान का अंत करते हुए अपने 13वें ग्रैंडस्लैम और फ्रेंच ओपन के दूसरे फाइनल में जगह बनायी। सर्बियाई खिलाड़ी ने गुलबिस पर 6-3 , 6-3 , 3-6 , 6-3 से जीत दर्ज की।

स्पेन के नडाल लगातार पांच बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने से केवल एक जीत दूर हैं, इस तरह वह ब्योर्न बोर्ग को पछाड़ देंगे और यह उनका 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा।

मर्रे फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाला पहला ब्रिटिश खिलाड़ी बनने से चूक गये, बन्नी आस्टिन ने 77 वर्ष पहले यह उपलब्धि हासिल की थी। अब र्मे अपना ध्यान विम्बलडन खिताब बचाने पर लगायेंगे।

नडाल के खिलाफ नौ ग्रैंडस्लैम मुकाबलों में यह उनकी सबसे निराशाजनक हार थी। नडाल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज मैंने इस साल रोलां गैरो पर अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेला। ’ उन्होंने कहा,‘यहां 10 साल आने के बाद नौंवी बार फाइनल खेलना, ऐसी चीज हैं जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा मेरे जीवन में कभी होगा। ’

जोकोविच के खिलाफ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, ‘जोकोविच अविश्वसनीय प्रतिद्वंद्वी है। वह हमेशा बड़ी चुनौती देता है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की जरूरत है। उसने पिछले कुछ मैचों में मुझे हराया है। ’ नडाल ने यहां 2012 के फाइनल में जोकोविच को हराया था। अगर जोकोविच रविवार को जीत दर्ज कर लेते हैं तो वह अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले टेनिस इतिहास में आठवें पुरूष खिलाड़ी बन जायेंगे। (एजेंसी)


First Published: Friday, June 6, 2014, 23:13

comments powered by Disqus