Last Updated: Monday, June 9, 2014, 21:24
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने पेरिस में नौंवा फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के साथ आज जारी एटीपी विश्व टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि रूसी स्टार मारिया शारापोवा दूसरी रोलां गैरो ट्राफी जीतकर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गयी हैं।