राहुल समेत कई दिग्गज पहुंचे थे सचिन की बल्लेबाजी देखने

राहुल समेत कई दिग्गज पहुंचे थे सचिन की बल्लेबाजी देखने

राहुल समेत कई दिग्गज पहुंचे थे सचिन की बल्लेबाजी देखनेज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को देखने के लिए कई दिग्गज हस्तियां शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। इनमें कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, संसदीय कार्य मंत्री व बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, फिल्म स्टार आमिर खान और रितिक रोशन शामिल थे।
राहुल समेत कई दिग्गज पहुंचे थे सचिन की बल्लेबाजी देखने

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास बैठकर सचिन की बल्लेबाजी देखी। आमिर खान शुक्रवार को पत्नी किरण राव के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। ब्लू टीशर्ट पहने आमिर स्टैंड में खड़े होकर सचिन की बल्लेबाजी देख रहे थे। सचिन की बैटिंग देखने के लिए आमिर ने अपनी आगामी फिल्म धूम-3 के लिए आधिकारिक इवेंट को टाल दिया। राहुल समेत कई दिग्गज पहुंचे थे सचिन की बल्लेबाजी देखने
रितिक रोशन बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के पास बैठकर मैच देख रहे थे। सचिन की मां, पत्नी अंजलि और बेटा अर्जुन भी स्टेडियम में मौजूद थे। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव क्रिकेट विशेषज्ञ अयाज मेमन के साथ मैच देखने पहुंचे। वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्लाइव लॉयड और भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप वैंगसरकर भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे।

First Published: Friday, November 15, 2013, 16:13

comments powered by Disqus