रोहन बोपन्ना और कुरैशी रोम मास्टर्स से बाहर

रोहन बोपन्ना और कुरैशी रोम मास्टर्स से बाहर

रोम : रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी फिर से माइक और बाब ब्रायन की मजबूत जोड़ी से पार पाने में नाकाम रहे तथा एटीपी रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आज यहां अमेरिकी भाईयों से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गये।

भारत-पाक की गैरवरीयता जोड़ी को फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये महत्वपूर्ण माने जा रहे टूर्नामेंट में अमेरिका की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 5-7, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और कुरैशी ने अमेरिका के जुड़वां भाईयों की जोड़ी की सर्विस केवल एक बार तोड़ी जबकि उन्होंने चार बार अपनी सर्विस गंवायी। यह मैच 65 मिनट तक चला। इन दोनों को 11080 यूरो की पुरस्कार राशि और 90 एटीपी रैंकिंग अंक मिले।

इस बीच टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती बनी हुई है। महिला युगल में सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। इस पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर में डेनियला हंतुचोवा और मिरजाना लुसिच बारोनी को 70 मिनट में 6-3, 6-4 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 20:07

comments powered by Disqus