डान ब्रैडमैन के बाद सचिन सर्वश्रेष्ठ : माइकल क्लार्क

डान ब्रैडमैन के बाद सचिन सर्वश्रेष्ठ : माइकल क्लार्क

मेलबर्न : सचिन तेंदुलकर के लंबे समय से क्रिकेट में बने रहने के लिये उनकी तारीफ करते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि यह भारतीय दिग्गज ‘अतुलनीय’ डान ब्रैडमैन के बाद सर्वकालिक महान बल्लेबाज है। तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। यह उनका 200वां टेस्ट मैच भी है।

पिछले 24 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे तेंदुलकर का गुणगान करते हुए क्लार्क ने कहा कि उन्हें वास्तव में विश्वास नहीं हो रहा है कि यह भारतीय स्टार उम्रदराज हो गया है। क्लार्क ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कालम में लिखा है, ‘सचिन तेंदुलकर के बिना भारतीय टेस्ट टीम बहुत अजीब नजर आएगी जिनका मध्यक्रम में स्थान तय था। वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कई पीढ़ियों के लिये प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।’

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘जब उन्होंने अपना टेस्ट करियर शुरू किया और फिर 18 साल की उम्र में आस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे में दो शतक जमाये तो मैं प्राइमरी स्कूल में था। मैंने उनके खिलाफ अपना पहला टेस्ट लगभग एक दशक पहले खेला था तथा मैंने अपने पूरे करियर के दौरान कभी यह नहीं सोचा कि वह उम्रदराज हो गये हैं। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि वह 40 साल के हो गये हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि मैं कुछ महान बल्लेबाजों के साथ और खिलाफ खेला हूं लेकिन मेरे समय में सचिन से बेहतर कोई नहीं था। उन्होंने जो कुछ किया उसे देखते हुए सचिन को अतुलनीय ब्रैडमैन के बाद सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर होना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 12:15

comments powered by Disqus