Last Updated: Friday, April 19, 2013, 15:40
भारतीय क्रिकेट जगत इंग्लैंड के पूर्व अंपायर डिकी बर्ड की सर्वकालिक टेस्ट एकादश में डान ब्रैडमैन और सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाजों को शामिल नहीं किए जाने से हैरान है। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने तो बर्ड के संयोजन को ‘भेदभावपूर्ण’ और ‘असंतुलित’ करार दिया है।