निलंबन रद्द कराने SC पहुंचे पुलिस अधिकारी संपत कुमार

निलंबन रद्द कराने SC पहुंचे पुलिस अधिकारी संपत कुमार

नई दिल्ली : तमिलनाडु के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार ने अपना निलंबन निरस्त कराने के लिये शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। संपत कुमार ने ही शुरू में आईपीएल में सट्टेबाजी की जांच की थी और उन पर एक सटोरिये से रिश्वत लेने का आरोप लगा था। संपत कुमार ने याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस प्रकरण में शामिल प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिये उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया गया था।

संपत कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही है। उन्होंने न्यायालय से उनके निलंबन के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा है कि आईपीएल में स्पाट और मैच फिक्सिंग की जांच करने वाली न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि उन्हें जांच में विलंब करने के इरादे से ही बगैर कोई कारण बताये निलंबित रखा गया।

संपत कुमार ने कहा है कि सीआईडी (आंतरिक सुरक्षा) की क्यू ब्रांच में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती के दौरान वह मैच फिक्सिंग कांड में जांच की जड़ तक गये थे और सट्टेबाजी से संबंधित नये तथ्य सामने लाये थे लेकिन इसमें संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के इरादे से उनके ही खिलाफ कार्रवाई की गयी।

इस अर्जी में उन्होंने दावा किया है कि उन्हें खामोश करने के लिये इरादे से ही उन्हें आपराधिक मामले में फंसाया गया है। संपत कुमार को 28 फरवरी को निलंबित किया गया था। उन्होंने मुद्गल समिति के समक्ष अपनी गवाही में कुछ आरोप भी लगाये थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 11, 2014, 22:40

comments powered by Disqus