भारत के लिए चुने गए जाधव करते हैं नेट सत्र का भुगतान

भारत के लिए चुने गए जाधव करते हैं नेट सत्र का भुगतान

भारत के लिए चुने गए जाधव करते हैं नेट सत्र का भुगताननई दिल्ली : ऐसा भारत में ही हो सकता जहां एक क्रिकेटर जो जल्द ही राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाला है, उसे अपने ही मैदान पर उचित ट्रेनिंग सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और उसे ऐसा करने के लिए अपनी जेब से भुगतान करना पड़ रहा है।

केदार जाधव की आवाज में यह निराशा साफ महसूस की जा सकती है, हालांकि उन्हें अगले महीने बांग्लादेश के दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की खबर मिल चुकी है। निराश जाधव ने कहा, ‘मैं पिछले 14 वर्षों से पुणे में डेक्कन जिमखाना क्लब का प्रतिनिधित्व कर चुका हूं। फिर भी उन्होंने पिच तैयार करने से इनकार कर दिया ताकि मैं बांग्लादेश दौरे से पहले उचित नेट अभ्यास कर सकूं। आज मुझे भारतीय टीम में शामिल किया गया है, मैं इस क्लब से ‘ए’ टीम और आईपीएल के लिए खेल चुका हूं। लेकिन मुझे लगता है कि वे मेरी प्रगति से खुश नहीं हैं।’

यह पूछने पर कि बांग्लादेश दौरे से दो हफ्ते पहले वह किस तरह से ट्रेनिंग की योजना बना रहे हैं तो उनका जवाब और भी हैरानी भरा था। उन्होंने कहा, ‘मैं अब अभ्यास के लिये ‘22 यार्ड क्रिकेट अकादमी’ को 18,000 रूपये की मासिक फीस दे रहा हूं, जहां उचित पिच है। मैं नहीं जानता कि भारत के लिए चुने जाने वाले कितने क्रिकेटरों के साथ उनके ही राज्य में ऐसा व्यवहार होता है।’

जाधव ने इस सत्र रणजी ट्राफी में 1223 रन जुटाए हैं। यह 29 वर्षीय दिल्ली डेयरडेविल्स के निराशाजनक अभियान के बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने वाला एक खिलाड़ी था। उन्होंने अपनी इस नाखुशी को छुपाया नहीं कि उन्हें शुरूआती मैचों में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो आपके सीने पर लगा ‘लोगो’ ही मायने रखता है।’

जाधव ने कहा, ‘अगर आपके पास ‘भारत का लोगो’ है तो आपको ज्यादा गंभीरता से लिया जायेगा। उम्मीद है कि भारत के लिये खेलने के बाद मुझे भी आईपीएल में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। मैं अपनी काबिलियत साबित करने के लिए ज्यादा गेंद खेलने का मौका हासिल करना चाहूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 18:34

comments powered by Disqus