Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 14:53

मेलबर्न : दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि संन्यास लेने के बाद वह कोचिंग देने पर विचार करेगी लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह अच्छी कोच साबित होगी या नहीं।
आस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब की प्रबल दावेदार 17 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना से अमूमन संन्यास के बारे में पूछा जाता है। वह टेनिस से इतर चैरिटी के कामों में भी व्यस्त रहती हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इवान लेंडल, स्टीफन एडबर्ग और बोरिस बेकर की तरह वह भी कोचिंग अपना सकती हैं।
सेरेना ने दूसरे दौर में जीत के बाद कहा कि मैंने कभी किसी चीज के लिये मना नहीं किया क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक खेलूंगी। मैं यह भी नहीं जानती कि मैं अच्छी कोच बन पाउंगी। हमें देखना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 14:53