इंडिया ओपन : कश्यप क्वार्टर फाइनल में, ज्वाला और अश्विनी हारे

इंडिया ओपन : कश्यप क्वार्टर फाइनल में, ज्वाला और अश्विनी हारे

नई दिल्ली : भारत के अनुभवी खिलाड़ी पी. कश्यप ने आज यहां तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हमवतन आरएमवी गुरूसाईदत्त को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की स्टार जोड़ी को महिला युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने गुरूसाईदत्त के खिलाफ पिछली दो हार का बदला चुकता करते हुए सिरी फोर्ट खेल परिसर में दूसरे दौर के मुकाबले में 59 मिनट में 21-15, 16-21, 21-11 से जीत दर्ज की। कश्यप को क्वार्टर फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय मलेशिया के ली चोंग वेई और भारत के सौरभ वर्मा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा।

ज्वाला और अश्विनी को हालांकि महिला युगल के दूसरे दौर में टियान किंग और झाओ युनलेई की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी के हाथों सीधे गेम में 13-21, 19-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। ज्वाला और अश्विनी ने दूसरे गेम में दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन हार को नहीं टाल सकीं। महिला एकल में तृप्ति मुरूगुंडे को इंडोनेशिया की अप्रिला युसवांदरी ने 29 मिनट में 21-13, 21 . 12 से हराया।

कश्यप ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। गुरूसाईदत्त ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन अनुभवी कश्यप ने अहम मौकों पर धर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। उनके स्मैश भी दमदार थे जबकि नेट पर भी कश्यप ने बेहतर खेल दिखाया। लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने कश्यप पहले गेम में पूरी तरह हावी रहे। उन्होंने जल्द ही 7-3 की बढ़त बनाई और फिर पूरे गेम के दौरान अपनी बढ़त कायम रखते हुए पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में गुरूसाईदत्त ने वापसी की। एक समय स्कोर 9-9 से बराबर था लेकिन इसके बाद गुरूसाईदत्त ने लगातार चार अंक के साथ बढ़त बनाई हुए स्कोर 13-9 कर दिया। कश्यप ने स्कोर 15-16 करके वापसी की कोशिश की लेकिन गुरूसाईदत्त ने लगातार तीन अंक जीतने के बाद आसानी से गेम जीतकर बराबरी हासिल कर ली। तीसरे और निर्णायक गेम में दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी गुरूसाईदत्त ने बेहतर शुरूआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई लेकिन कश्यप ने 3-7 के स्कोर पर लगातार नौ अंक के साथ मजबूत बढ़त हासिल की और फिर गेम और मैच जीत लिया।

कश्यप ने मैच के बाद कहा, ‘दूसरे गेम में मैंने काफी अधिक आक्रामकता दिखाई जिससे मैंने लय और उर्जा गंवा दी। तीसरे गेम में भी उसने अच्छी शुरूआत की लेकिन मैं वापसी करने में सफल रहा। उसका डिफेंस और नेट गेम काफी अच्छा है। उसके खिलाफ खेलना मानसिक रूप से काफी थकाने वाला होता है क्योंकि वह मेरे खेल को काफी अच्छी तरह जानता है। हम दोनों ट्रेनिंग के दौरान आपस में काफी खेलते हैं। उसने अब तक दोनों अंतरराष्ट्रीय मैचों में मुझे हराया था लेकिन इस बार मैं जीतने में सफल रहा।’

दुनिया के नंबर एक चोंग वेई के खिलाफ संभावित क्वार्टर फाइनल के बारे में कश्यप ने कहा, ‘यह काफी कड़ा मैच होगा। वह शानदार खिलाड़ी है और पिछले साल भी उसने मुझे हराया था। उसका डिफेंस काफी मजबूत है और मुझे उसके खिलाफ गति को नियंत्रित करना होगा।’ कश्यप को चोंग वेई के खिलाफ अब तक अपने तीनों मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 17:34

comments powered by Disqus