फीफा विश्व कप: 6 भारतीय बच्चे बनेंगे ध्वजवाहक

फीफा विश्व कप: 6 भारतीय बच्चे बनेंगे ध्वजवाहक

फीफा विश्व कप: 6 भारतीय बच्चे बनेंगे ध्वजवाहकबेंगलुरू: ब्राजील में 12 जून से 13 जुलाई तक होने वाले फुटबाल विश्व कप के लिए नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से छह भारतीय बच्चों का चयन किया गया है, जो वहां ध्वजवाहक बनेंगे। फीफा विश्व कप के लिए नई दिल्ली और मुंबई से चार बच्चों का चयन पहले ही कर लिया गया था। इनमें मिहिर बत्रा एवं जसेन मोसेस (नई दिल्ली) और दृष्टि पंजाबी एवं प्रांजल अग्रवाल (मुंबई) शामिल हैं।

अब एडिडास फीफा फेयरप्ले फ्लैगबियर्स कार्यक्रम के तहत कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बेंगलुरू से दो बच्चों का चयन किया गया है। इनमें शंकर नारायणन एवं फाजिल अहमद शामिल हैं। कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 350 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें से दो बच्चों का चयन किया गया। चयन का आधार कौशल, फुटबाल की जानकारी और खेल के प्रति लगाव को बनाया गया था। ये सभी बच्चे 1 जुलाई को होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल मैच के लिए साओ पाउलो जाएंगे।

क्रिकेटर विराट कोहली ने चयनित छह बच्चों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, फीफा विश्व कप 2014 को लेकर मैं उत्साहित हूं। यह युवाओं और फुटबाल प्रशंसकों के लिए बेहतरीन अवसर पर है। ऐसे में विश्व कप का हिस्सा बनना और इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात है।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 18:13

comments powered by Disqus