Last Updated: Friday, April 4, 2014, 17:49
बुसान : सोमदेव देववर्मन ने हियोन चुंग से मिली कड़ी चुनौती के सामने अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे एकल में योंग क्यू लिम के हाथों सनम सिंह की हार के बाद डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप वन दूसरे दौर के मुकाबले के पहले दिन भारत और कोरिया 1-1 से बराबरी पर हैं।
सोमदेव को रैंकिंग में उनसे 289 पायदान नीचे काबिज चुंग से कड़ी चुनौती मिली। करीब साढ़े तीन घंटे तक चला मुकाबला सोमदेव ने 7-6, 7-6, 6-4 से जीता। पिछले साल विम्बलडन जूनियर चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे 17 वर्षीय कोरियाई खिलाड़ी का दमखम आखिरकार सोमदेव के अनुभव के सामने कम पड़ गया। मैराथन मुकाबले में सोमदेव ने पहले दो सेट में 4-1, 5-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए उलटफेर नहीं होने दिया।
साकेत मायनेनी पर तरजीह देकर दूसरे एकल के लिये चुने गए सनम को कोरिया के नंबर एक खिलाड़ी लिम के हाथों 6-7, 4-6, 4-6 से पराजय झेलनी पड़ी। जीवन नेदुचेझियान के साथ रिजर्व के तौर पर चुने गए सनम को युकी भांबरी के चोटिल होने के कारण खेलने का मौका मिला।
इस नतीजे के बाद रोहन बोपन्ना और मायनेनी को कल हयुंग ताइक ली और सांग वू नोह के खिलाफ कल युगल मुकाबला जीतना ही होगा। इसमें जीत से भारत को विश्व ग्रुप प्लेआफ में पहुंचने के लिये आखिरी दिन सिर्फ एक अंक चाहिये होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 17:49