Last Updated: Friday, April 4, 2014, 17:49
सोमदेव देववर्मन ने हियोन चुंग से मिली कड़ी चुनौती के सामने अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे एकल में योंग क्यू लिम के हाथों सनम सिंह की हार के बाद डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप वन दूसरे दौर के मुकाबले के पहले दिन भारत और कोरिया 1-1 से बराबरी पर हैं।