दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए कोशिश नहीं की: कोहली

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए कोशिश नहीं की: कोहली

दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए कोशिश नहीं की: कोहलीजोहानिसबर्ग: युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि टीम इंडिया इस बात से हैरान है कि मेजबान टीम आस्ट्रेलिया ने मैच के अंतिम क्षणों में जीत के लिए संघर्ष क्यों नहीं किया।

दो पारियों में 215 रन बनाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने कोहली ने कहा, ‘ सच कहूं तो हर कोई बहुत हैरान था। हमने सोचा नहीं था कि वे रन बनाना छोड़ देंगे। वे एक ओवर में आठ रन बना रहे थे और फिलेंडर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और वह रन बना सकते हैं। हमने पहले भी उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है।’ उन्होंने कहा, ‘ हमें नहीं पता कि क्या हुआ। हमारी अपनी रणनीति थी। हमारी रणनीति विकेट हासिल करने की थी। अंत में यह काफी मजेदार टेस्ट मैच हो गया था।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 08:32

comments powered by Disqus