Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 19:44

नई दिल्ली : भारत के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त 30 मई से इटली में होने जा रही सीनियर अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में पहली बार नये वजन वर्ग के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लंदन ओलम्पिक खेलों के पदक विजेता पहलवान पिछले माह कजाकिस्तान में हुई सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले पाये था। छह महिला पहलवान सहित 12 पहलवानों का भारतीय दल आज रात इटली के सास्सारी के लिये रवाना होगा।
सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग खेलों में कांस्य और 2012 के लंदन ओलम्पिक में 66 किलो वजन वर्ग में रजत पदक जीता था जबकि योगेश्वर ने लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक 60 किलो में जीता था।
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने पिछले साल दिसंबर में 60 किलो और 66 किलो वजन वर्ग को अपनी प्रतियोगिताओं से हटा दिया था इसके बाद सुशील ने 74 किलो और योगेश्वर ने 65 किलों वजन वर्ग में भाग लेने का फैसला किया था। इटली में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय पहलवानों को रूस क्यूबा और ईरान से कड़ी टक्कर मिलेगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 19:44