Last Updated: Friday, November 29, 2013, 21:30

मुंबई : पूर्व भारतीय क्रिकेट विनोद कांबली ने दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां अस्पताल लाये जाने से पहले कहा था ‘प्लीज मुझे अस्पताल ले जाओ, वर्ना मैं मर जाऊंगा’। मुंबई ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने यह बात बतायी।
सुजाता पाटिल की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया था। पाटिल ने कहा कि सुबह साढ़े नौ बजे उन्हें अपने साथी कुमार दत्त शेडगे से फोन आया जिन्होंने कहा कि कांबली असहज महसूस कर रहे हैं। वह पजेरो चला रहे थे।
पाटिल ने कहा,‘‘कांस्टेबल ने फोन रोते हुए कांबली को दिया जिन्होंने मुझसे कहा कि ‘प्लीज मुझे अस्पताल ले जाओ, वर्ना मैं मर जाऊंगा’। वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। कांबली गाड़ी में अकेला था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही वाहन के करीब पहुंची और कांबली को अस्पताल पहुंचाया।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 21:30