Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 00:43
लंदन : भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आज विजडन की सर्वकालिक विश्व टेस्ट एकादश टीम में चुना गया।
तेंदुलकर अगले महीने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 200वें टेस्ट में खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। विजडन के 150 साल पूरे होने पर टीम की घोषणा की गई जिसमें तेंदुलकर को टीम में चौथे स्थान के लिए चुना गया।
महान आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डान ब्रैडमैन की अगुवाई वाली टीम में इंग्लैंड के चार, वेस्टइंडीज के तीन, आस्ट्रेलिया के दो, भारत का एक और पाकिस्तान का एक खिलाड़ी शामिल है। तेंदुलकर के समकालीन जैसे ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और जाक कैलिस टीम में जगह नहीं बना सके, न ही भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और कपिल देव को इसमें स्थान मिला है।
विजडन विश्व एकादश टीम इस प्रकार है : जैक होब्स (इंग्लैंड), डब्ल्यू जी ग्रेस (इंग्लैंड), डान ब्रैडमैन (आस्ट्रेलिया, कप्तान), सचिन तेंदुलकर (भारत), विवियन रिचर्डस (वेस्टइंडीज), गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), एलन नोट (इंग्लैंड), वसीम अकरम (पाकिस्तान), शेन वार्न (आस्ट्रेलिया), मैकलम मार्शल (वेस्टइंडीज) और सिडनी बार्नेस (इंग्लैंड)।
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 21:48