Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 23:05

नई दिल्ली : भारत की युगल बैडमिंटन विशेषज्ञ ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को लगता है कि आगामी उबेर कप जैसे टीम चैंपियनशिप में खेलने से उन्हें कोर्ट पर अतिरिक्त प्रयास करने की प्रेरणा मिलेगी। विश्व चैंपियनशिप 2011 की कांस्य पदक विजेता यह जोड़ी 18 मई से सिरी फोर्ट काम्पलेक्स में होने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त है।
ज्वाला ने इस जोड़ी के पिछले महीने एशियाई चैंपियनशिप में जीते गये कांस्य पदक के संदर्भ में कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। युगल में हमसे काफी अपेक्षाएं हैं और हम भारत को जीत दिलाने के लिये अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’’ ज्वाला ने उबेर कप में पहली बार 2000 में भाग लिया था जब वह 16 साल की थी। उन्होंने और ज्वाला ने मिलकर 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में इसी स्थल पर रजत पदक जीता था। इस अनुभवी शटलर ने कहा कि टीम स्पर्धा में खेलने का रोमांच अलग होता है।
ज्वाला ने कहा, ‘‘टीम के रूप में खेलने का पूरा आइडिया व्यक्तिगत रूप से खेलने से पूरी तरह भिन्न होता है। मैं टीम खिलाड़ी हूं और मैं महसूस करती हूं कि हमारी एक टीम है। हम सभी का एक लक्ष्य है भारत का प्रतिनिधित्व करना और अपने देश को जीत दिलाना है।’’ अश्विनी ने भी अपनी जोड़ीदार की हां में हां मिलायी। उन्होंने कहा, ‘‘एकल प्रतियोगिताओं में हम खुद के लिये खेलते हैं लेकिन टीम के रूप में खेलना एकदम भिन्न होता है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 23:05