Last Updated: Sunday, April 6, 2014, 13:31
ज़ी मीडिया ब्यूरो मीरपुर : टी-20 विश्वकप में अपने बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली को शादी का ऑफर मिला है। खबर है कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियेली व्याट ने विराट कोहली से शादी की इच्छा जताई है।
इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर ने ट्विटर के जरिए विराट कोहली को शादी का प्रस्ताव रखा है। कल उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोहली मुझे शादी कर लो।’ कुछ प्रशंसकों ने डेनियेली को याद दिलाया कि कोहली के बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ डेटिंग करने की अटकलें हैं जिस पर इंग्लैंड की इस क्रिकेटर ने जवाब दिया, नहीं, ऐसा नहीं है।
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियेली व्याट को अनुष्का शर्मा के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने ट्विटर पर भारत के टॉप बल्लेबाज कोहली को शादी की पेशकश कर डाली है।
20 वर्षीय ऑफ स्पिनर डेनियेली इंग्लैंड की मौजूदा टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने अपने देश के लिए 32 वनडे और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
First Published: Sunday, April 6, 2014, 13:08