Last Updated: Friday, April 4, 2014, 09:33
ज़ी मीडिया ब्यूरो मीरपुर : लगातार चार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। भारत का मनोबल इस समय बढ़ा हुआ है और धोनी की सेना इस कोशिश में होगी कि दक्षिण अफ्रीका पर फतह हासिल कर फाइनल का टिकट पक्का किया जाए। हालांकि, धोनी के सामने टीम संयोजन की चुनौती भी है।
भारतीय टीम के सामने दुविधा यह भी है कि खराब फार्म में चल रहे शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को बरकरार रखा जाए या नहीं। इसके अलावा पिछले मैच में मोहम्मद शमी की जगह लेने वाले मोहित शर्मा को उतारा जाये या नहीं। आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद धवन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं जिनकी जगह रहाणे को लिया गया। युवराज यदि पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो रहाणे और धवन दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुआ कर रहे होंगे कि युवराज समय रहते फिट हो जाएं चूंकि उनकी स्पिन गेंदबाजी भी काफी उपयोगी साबित होती है। यह मुकाबला विराट कोहली और स्पिनर इमरान ताहिर और रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी होगा। मौजूदा फार्म के आधार पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन टी20 क्रिकेट में जीत हार का फैसला महज तीन ओवरों में हो जाता है। भारत ने पिछले चारों मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चार में से तीन मैच जीते। भारत ने आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, नीदरलैंड और इंग्लैंड पर जीत दर्ज की।
हालांकि, सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि फार्म में चल रहे युवराज सिंह ने कल फतुल्लाह में टीम के नेट सत्र में लंबे समय तक बल्लेबाजी की। इससे आज के महत्वपूर्ण मैच से पहले कोच और कप्तान को उनके टखने की चोट का आकलन करने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट के अंतिम चरण में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। मैच के लिये युवराज की उपलब्धता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन नेट पर उनके अभ्यास से साफ संकेत मिला कि वह खेलने के लिए फिट थे।
युवराज जब दो दिन पहले ट्रेनिंग सत्र में नंगे पैर खेल रहे थे तो उनके बायें टखने में चोट लग गयी थी। कल की तरह फुटबाल आज टीम के ट्रेनिंग सत्र का हिस्सा नहीं था और खिलाड़ी पहुंचते ही नेट की ओर चले गये। युवराज ने नेट पर आधे घंटे अभ्यास किया, वह किसी भी तरह असहज नहीं लगे। युवराज ने जहां लंबे समय तक बल्लेबाजी की, वहीं अन्य शीर्ष बल्लेबाज जैसे महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जल्द ही अपना सत्र समाप्त कर लिया।
First Published: Friday, April 4, 2014, 09:33