Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 23:14
टोक्यो : भारतीय महिला टीम को अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण यहां चल रही विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गयी लेकिन पुरूष टीम अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही और उसे प्री क्वार्टर फाइनल में खेलना होगा। महिला टीम ने ग्रुप जी में कड़े मुकाबले में बुल्गारिया को 3-2 से हराया जिससे वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं।
भारत क्वार्टर फाइनल में मिस्र और ब्राजील के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा। शरत कमल की अगुवाई वाली पुरूष टीम ग्रुप एफ में ईरान और इटली के बाद तीसरे स्थान पर रही। इन तीनों टीमों के हालांकि समान नौ अंक रहे और उन्होंने एक एक मैच गंवाया लेकिन भारत को कल इटली के हाथों हार का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत कल मिस्र से भिड़ेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 23:14