एटीपी चैलेंजर टेनिस : युकी ने एकल, युगल खिताब जीते

एटीपी चैलेंजर टेनिस : युकी ने एकल, युगल खिताब जीते

एटीपी चैलेंजर टेनिस : युकी ने एकल, युगल खिताब जीते चेन्नई : युकी भांबरी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलते हुए आज यहां एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में एकल और युगल दोनों स्पर्धा के खिताब अपने नाम किये।

174वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय डेविस कप खिलाड़ी ने एकल में तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में रूस के एलेक्सांद्र कुद्रयावत्सेव को 4-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।

युकी ने फिर न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ मिलकर युगल फाइनल में एन श्रीराम बालाजी और स्लोवाकिया के ब्लाज रोला को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (3) से हराया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 22:02

comments powered by Disqus