Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 09:57

नई दिल्ली : एक ताजा चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में भाजपा सत्ता में बनी रह सकती है। सीएसडीएस की ओर से कराए गए एक सर्वे में दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को 61-71 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 16-24 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।
सर्वेक्षण के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा में 148 से 160 सीट जीतकर भाजपा के सत्ता में बने रहने की संभावना है। कांग्रेस को वहां पर 52 से 62 के बीच सीट मिलने की उम्मीद जताई गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 09:57