Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 00:36
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज चार उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुजूर ने आज यहां बताया कि राज्य में द्वितीय चरण के निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है। नामांकन जमा करने के पहले दिन आज पूर्व मंत्री तथा पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल समेत चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
कुजूर ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक नवंबर होगी। दूसरे चरण के मतदान के लिए दो नवंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी तथा चार नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि आज पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि थी। पहले चरण के लिए अभी तक राज्य में 224 नामांकन जमा किए गए हैं। आज अंतिम दिन 110 नामांकन जमा किए गए।
उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की 26 तारीख को छंटनी होगी तथा 28 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। कुजूर ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य की 18 विधानसभा सीटों के लिए 11 नवंबर को तथा 72 विधानसभा सीटों के लिए 19 नवंबर को मतदान होगा। प्रथम चरण के लिए पांच विधानसभा सीटों में सुबह आठ से शाम पांच बजे तक तथा अन्य 13 विधानसभा सीटों में सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के सभी 72 विधानसभा सीटों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 67 लाख 97 हजार 368 मतदाता हैं। जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 85 लाख 51 हजार 862 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 82 लाख 45 हजार 506 है। राज्य में 21 हजार 418 मतदान केंद्र हैं तथा एक लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में भाग ले रहे हैं। राज्य में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र बना लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 00:36