छत्तीसगढ़ चुनाव : दूसरे चरण में 75% मतदान, 1 की मौत

छत्तीसगढ़ चुनाव : दूसरे चरण में 75% मतदान, 1 की मौतरायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार को राज्य के लगभग 74.65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। राज्य में जहां सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार भी किया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुजूर ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य के 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों में आज सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे तक यहां के लगभग 74.65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 72 सीटों में 71.09 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

कुजूर ने बताया कि मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। मतदान दलों की वापसी के बाद मतदान के प्रतिशत के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य के धमतरी जिले में सबसे ज्यादा 84.33 फीसदी तथा सबसे कम दुर्ग जिले में सबसे कम 67.83 फीसदी मतदान हुआ है।

वहीं राज्य के कोरिया जिले में 74.00 फीसदी, सुरजपुर में 81.33 फीसदी, बलरामपुर में 80.50 फीसदी, सरगुजा जिले में 73.00 फीसदी, जशपुर जिले में 75.00 फीसदी, रायगढ जिले में 72.60 फीसदी, कोरबा जिले में 74.75 फीसदी, मुंगेली जिले में 70.00 फीसदी, बिलासपुर जिले में 72.14 फीसदी, जांजगीर चांपा जिले में 68.17 फीसदी, महासमुंद जिले में 74.75 फीसदी, बलौदाबाजार जिले में 71.65 फीसदी, रायपुर जिले में 68.29 फीसदी, गरियाबंद जिले में 76.50 फीसदी, बालोद जिले में 84.00 फीसदी, बेमेतरा में 71.00 फीसदी और कबीरधाम जिले में 78.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कुजूर ने बताया कि मतदान के दौरान रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कमरीद और बम्हनीपाली मतदान केंद्र में किसी भी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। वहां के ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। इसकी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा लेकिन साजा विधानसभा क्षेत्र के भिंडरवानी गांव में मतदान केंद्र के बाहर सीआरपीएफ के जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद लगभग आधा घंटा तक मतदान प्रभावित रहा। हालांकि बाद में मतदान प्रारंभ किया गया।

इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि भिंडरवानी मतदान केंद्र में मतदान के दौरान लगभग पांच व्यक्ति शराब के नशे में वहां सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान से भिड़ गए और धक्कामुक्की के दौरान जवान से गोली चल गई।

इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों को दुर्ग जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामनिवास ने बताया कि मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लाया जा रहा है। घटना के बाद सीआरपीएफ जवान को वहां से हटा दिया गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के लगभग 15 निर्वाचन केंद्रों में शुरूवात में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी आने के कारण कुछ देर तक मतदान प्रभावित रहा तथा ईवीएम बदलने के बाद मतदान प्रारंभ हो सका।

वहीं कुछ जगहों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मामूली विवाद की खबर है हालांकि इससे मतदान प्रभावित नहीं हुआ है। राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर समेत 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ। इसमें नक्सल प्रभावित सरगुजा क्षेत्र, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद भी शामिल है।

दूसरे चरण में 46 सामान्य सीटें हैं और 17 सीटें अनुसूचित जनजाति तथा नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

मतदाताओं ने आज हुए रमन मंत्रिमंडल के सदस्य गृहमंत्री ननकी राम कंवर, जल संसाधन मंत्री राम विचार नेताम, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत मंत्री हेमचंद यादव, विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, विधानसभा में विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी तथा कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के बेटे अरूण वोरा समेत 843 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला कर दिया है।

राज्य में जहां भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए कोशिश कर रही है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता वापस पाना चाह रही है। हालांकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में किस दल की सरकार बन रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 08:26

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?