Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 14:38
भोपाल : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चरणदास महंत ने दावा किया है कि आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ में न केवल सरकार बनायेगी बल्कि 90 में से 55 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। महंत ने चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सफल होगी और उसे 55 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे तथा अक्तूबर माह में ही उनकी दो सभायें यहां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि बस्तर में हाल ही में राहुल गांधी की सभा बेहद सफल रही थी और उसके बाद कांग्रेस में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार पर भ्रष्टाचार को बढावा देने, छत्तीसगढ़ियों की उपेक्षा करने और बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है और इसका जाना तय है।
एक प्रश्न के उत्तर में महंत ने कहा कि चुनाव जीतने वाला चेहरा ही उम्मीदवारी का पैमाना हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की अधिकतर सीटों पर पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर पार्टी द्वारा अंतिम निर्णय लिया जा चुका है और शीघ्र ही इनके नामों की घोषणा कर दी जायेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दागी जनप्रतिनिधियों को लेकर लाये गये अध्यादेश के संबंध में दिये गये बयान का समर्थन करते हुए महंत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश में किसी भी आपराधिक छवि वाले को टिकट नहीं दिया जायेगा।
उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकडों का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2012 में छत्तीसगढ़ में 4219 महिलायें बलात्कार शोषण एवं अत्याचार की शिकार हुई। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जनगणना के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश की 47 प्रतिशत महिलाओं को पोषक आहार नसीब नहीं हो रहा है, जबकि 57 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी है।
महंत ने कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान जीडीपी में छत्तीसगढ का स्थान सोलहवां है जबकि एचआरडी में उसका स्थान 13वां हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह आंकडों की चाहे जितनी बाजीगरी कर लें लेकिन उनके विकास के दावों को असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है और यही छत्तीसगढ़ के विकास की असली सूरत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 14:38