कांकेर में नक्सलियों ने किया मतदान दल पर हमला

रायपुर: छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने राज्य के कांकेर जिले में मतदान दल पर हमला कर दिया है वहीं एक अन्य घटना में प्रेशर बम फटने से एक जवान घायल हो गया है।

कांकेर जिले के छोटे पेटिया गांव के करीब सीराम नदी के पास नक्सिलयों ने मतदान दल पर हमला कर दिया है तथा पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं एक अन्य घटना में जिले के मारपखांजु क्षेत्र के बनावर गांव के पास प्रेशर बम फटने से एक सहायक आरक्षक घायल हो गया है।

क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के आठ जिले की 18 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। यहां के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के तीन सदस्य, जीरमघाटी हमले में शहीद पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा और इस हमले में शहीद पूर्व विधायक उदय मुदलियार की पत्नी अलका मुदलियार के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 11, 2013, 08:43

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?