Last Updated: Monday, November 11, 2013, 14:38

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद जिस राजनीतिक दल को बहुमत हासिल होगी उनके बहुमत दल के नेता को मुख्यमंत्री बनाने पर किस व्यक्ति का नाम सर्वसम्मति से तय किया जावेगा, इस पर भाजपा में कोई मतभेद नहीं है और डॉक्टर रमन सिंह सर्वमान्य पसंदीदा मुख्यमंत्री पद के दावेदार बने रहेंगे। लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के नेतृत्व को लेकर संशय की स्थिति है। वर्तमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का घोषित तौर पर कोई नेता मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हैं।
चरणदास महंत को इसी साल 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बनाया गया था । क्योंकि राज्य में माओवादियों के हमले में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व का एक तरह से सफाया हो जाने के बाद, चुनाव से पहले पार्टी का पुनर्गठन किया गया था। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए चरणदास महंत कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार हैं लेकिन जोगी का खेमा उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। जो उनके लिए निर्विरोध निर्वाचित होने में मुसीबत का सबब बन सकता है।
हालांकि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान तय करती है, परन्तु प्रदेश के दिग्गज कद्दावर नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावेदार अपनी अहमियत रखेंगे, मसलन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष रवींद्र चौबे तो अग्रिम पंक्ति के नेताओं में हैं। इनके अलावा अन्य कोई आदिवासी जैसे उपनेता प्रतिपक्ष श्री रामपुकार सिंह एवं पिछडा़ वर्ग के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष धनेन्द्र साहू भी इस दौड़ में शामिल हैं।
First Published: Monday, November 11, 2013, 12:56