छत्तीसगढ़ में दो चरण में होंगे विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। पहले चरण में 11 नवंबर को 18 सीटों के लिए और दूसरे चरण में 19 नवंबर को 72 सीटों के लिए मतदान होगा।

पहले चरण में जिन 18 सीटों पर मतदान होगा, उनके नाम इस प्रकार हैं। खरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंदागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा।

दूसरे चरण में 72 सीटों पर मतदान होगा। इनमें भरतपुर-सोनहट, मनेंद्रगढ़, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, समरी, लुंदरा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुंकुरी, पातालगांव, लाइलुंगा, रायगढ़, सारंगगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, काटघोरा, पाली-तनखार और मरवाही हैं।

इनमें कोटा, लुरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतारा, मस्तूरी, अकालतारा, जांजगीर-चांपा, सक्ति, चंद्रपुर, जैजयपुर, पामगढ़, सरायपल्ली, बसना, खल्लारी, महासमंद, बिलाइगढ़, कासडोल, बलोदा बाजार, भाटापारा, धारसिवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर दक्षिण, अरंग, अभानपुर और राजिम भी हैं।

दूसरे चरण के लिए बाकी सीटों में बिंद्रानवागढ़, सिहावा, कुरद, धमतरी, संजरी बालोद, डोंडी लोहारा, गुंडेरडेही, पाटन, दुर्ग-ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बामेतरा, नवाबगढ़, पंडरिया और कवरधा हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्तूबर को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर निर्धारित की गयी है। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 अक्तूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। मतदान 11 नवंबर को होगा।

दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 25 अक्तूबर को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गयी है। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी और 4 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। मतदान 19 नवंबर को होगा।

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं।

दूसरे चरण के मतदान के लिए दो नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा चार नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आठ दिसंबर को मतगणना होगी। कुजूर ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 67 लाख 97 हजार 368 मतदाता हैं। इनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 85 लाख 51 हजार 862 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 82 लाख 45 हजार 506 है।

राज्य में 21 हजार 418 मतदान केंद्र होंगे तथा एक लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में भाग लेंगे। राज्य में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं का फोटो पहचान पत्र बना लिया गया है।

कुजूर ने बताया कि इस चुनाव में मतदाताओं को ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का भी अधिकार होगा। इसके लिए मतदाता इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का अंतिम बटन दबा सकता है।

इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं तथा इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

रामनिवास ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए राज्य में जारी लाइसेंसी हथियारों की जांच शुरू कर दी गई है तथा सभी हथियारों को जमा करा लिया जाएगा। वहीं राज्य में असमाजिक तत्वों की धरपकड़ तथा अवैध हथियारों और अवैध शराब की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 19:15

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?