Last Updated: Monday, November 11, 2013, 13:01

छत्तीसगढ़ में इस बार का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। हो सकता है कि रमन सिंह जीत भी जाए और हार भी जाए लेकिन राहत की बात ये है कि अजित जोगी अभी भी कांग्रेस से नाराज हैं और जोगी की नाराजगी दूर नहीं की गई तो कांग्रेस जीतती हुई बाजी हार सकती है।
रमन सिंह 10 साल से सत्ता में बने हुए हैं और हाल के दिनों में नकस्ली हमले में कांग्रेस नेताओं की मौत अहम मुद्दा बन गया है। रमन सिंह की सरकार की पीडीएस सिस्टम बेहतर है। इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हुआ और सोशल वेलफेयर के भी महत्वपूर्ण काम हुए हैं लेकिन सीडी कांड में खुद रमन सिंह पर घूस लेने का आरोप है। दूसरी तरफ औने पौने दामों पर किसानों की जमीन उद्योग घराने को देने का आरोप है और खनिज आवंटन में भी बंदरबांट का आरोप है। अगर कांग्रेस बीजेपी के विकास के दावों को घेरने और उसे गलत साबित कर पाने में कामयाब हो गई तो वह हारी हुई बाजी पलट सकती है। विपक्ष का यह हमेशा आरोप रहा है कि बीजेपी जो भी विकास के दावे कर रही है उसमें ज्यादातर बातें कागजी है हो हुए ही नहीं है।
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एक दशक तक सत्ता से बाहर रही कांग्रेस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वापसी कर सकती है। पार्टी की आपसी कलह और खींचतान के बावजूद कांग्रेस के पास उन प्रत्यक्ष तथ्यों को झुठलाने का मौका है, जो कहते हैं कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करा सकती है। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में किसी पार्टी विशेष की लहर नहीं है।
यह कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक या दो प्रतिशत मतदाता ही निर्णायक साबित होंगे। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में महज दो प्रतिशत वोटों का अंतर था। लेकिन भाजपा ने आसानी से अतिरिक्त 12 सीटें जीत ली थी, तब कांग्रेस को 38 सीटें मिली थीं।
वर्ष 2008 में भाजपा ने बस्तर में 11 सीटें जीती और पार्टी को वर्ष 2013 में भी इसे कायम रखने की जरूरत है। लेकिन हाल में कराए गए पार्टी के आंतरिक सर्वे में चार-पांच सीटों पर हार मिलने के संकेत हैं। इसका मतलब कांग्रेस राज्य में सत्ता में लौटने की दौड़ में बनी हुई है। लेकिन अंतिम फैसला तो जनता जनार्दन का ही होगा जो काउंटिंग के दिन पता चलेगा। यह बात साफ है कि अगर बीजेपी की सत्ता में हैट्रिक होती है तो यकीनन इसका श्रेय रमन सिंह की साफ छवि को जाएगा।
First Published: Monday, November 11, 2013, 13:01