Last Updated: Monday, October 21, 2013, 17:06
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टी में घमासान मच गया है। टिकट घोषणा के बाद जहां पार्टी कार्यालय में पुलिस बुलाने की नौबत आ गई वहीं राज्य के अन्य क्षेत्रों में भाजपा नेता बगावती तेवर अपना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल भाजपा ने कुछ देर से ही सही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने अपने परंपरागत विरोधी कांग्रेस से लगभग सप्ताह भर बाद 67 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। लेकिन इसके साथ ही पार्टी में विरोध के सुर दिखने लगे हैं।
भाजपा ने अपनी पहली सूची में 10 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। वहीं पिछले पांच सालों से उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों को दोबारा मौका नहीं दिया है। ऐसे में टिकट से वंचित विधायक और कम अंतर से हारे नेता अब नाराज हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को चार विधानसभा सीटों में बांटा गया है। रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण। रायपुर उत्तर के अलावा अन्य तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा कांग्रेस के विधायक हैं। कुलदीप ने वर्ष 2008 के चुनाव में भाजपा के सच्चिदानंद उपासने को 1436 मतों से पराजित किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 21, 2013, 17:06