नक्सली कर रहे चुनाव विश्लेषण, गांव के लोगों में डर

जगदलपुर: लोकतंत्र की खिलाफत करने वाले नक्सली आमतौर पर चुनाव का बहिष्कार करते हैं, साथ ही मतदाताओं को भयभीत करते देखे जाते हैं। लोगों को वोट देने पर उंगली काट देने की धमकी देते रहे हैं। इस फरमान से उलट लोहंडीगुड़ा इलाके में नक्सलियों की बारसूर एरिया कमेटी आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों की बैठक लेकर उनसे मतदान संबंधी जानकारी ले रही है। सूत्र के अनुसार, चार दिन पहले नक्सलियों ने जिले के कोड़ेनार व मारडूम थाना क्षेत्र के गांव बुरगुम, टुंडेर, सुलेंगा, कोरकोटी, हरार्कोडर व एरपुंड में ग्रामीणों की बैठक बुलाई। बैठक में बारसूर एरिया कमेटी के कमांडर विलास, महिला कमांडर जमीली सहित मिल्रिटी प्लाटून के नक्सलियों ने पंचायती प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से मतदान करने को लेकर जवाब-तलब किया।

बताया गया है कि नक्सलियों ने ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों से पूछा कि उन्होंने वोट किस दल को दिया है। नक्सलियों ने इसकी जानकारी भी ली कि कितने ग्रामीण वोट देने नहीं पहुंचे। हालांकि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की खबर नहीं है। लेकिन उनके द्वारा पहली बार ऐसा करने से ग्रामीण सशंकित जरूर हैं।

उल्लेखनीय है कि लोहंडीगुड़ा क्षेत्र में बारसूर दलम का काफी प्रभाव है। मदार्पाल दलम से कुछ नक्सलियों को अलग कर तीन वर्ष पहले बारसूर दलम का गठन किया गया था। पूर्व कमांडर के 10 लाख रुपये लेकर फरार हो जाने के बाद मदार्पाल एरिया कमेटी स्माल एक्शन ग्रुप के प्रमुख विलास को बारसूर एरिया कमेटी का कमांडर बनाया दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 13:46

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?