Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 12:46

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री बनने के लिए देश के सबसे योग्य उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं।
उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे आज आम जनता की दिलों की आवाज बन चुके हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगी और भाजपा केंद्र में सरकार बनाएगी।
एक प्रेसवार्ता के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से जब पूछा गया कि बीबीसी के साथ साक्षात्कार में आपने कहा था कि `यदि संगठन चाहेगी तो मैं प्रधानमंत्री भी बन सकता हूं` तो क्या आप इस चुनाव के बाद निकट भविष्य में मोदी के लिए चुनौती हैं?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उस समय की परिस्थितियां कुछ और थीं और अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मैं स्वयं और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक थे, लेकिन अब पार्टी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। संगठन के साथ मोदी देश की जनता की आवाज बन चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, "मेरा पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ पर है और मेरी इच्छा है कि मैं आगे भी छत्तीसगढ़ की सेवा करता रहूं। पार्टी ने 2013 के लिए मुझे बतौर मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किया है और मेरी जिम्मेदारी है कि इस विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जीत दिलाऊं। इसके लिए मैं रोजाना मेहनत कर रहा हूं।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 12:46