छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। वहीं नामांकन दाखिल करने के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया।

छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन दाखिले के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया।

सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से 19 नवंबर को द्वितीय चरण के मतदान की तिथि में परिवर्तन की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के विधिक सहयोग समिति के प्रदेश संयोजक नरेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि 19 नवंबर को द्वितीय चरण के मतदान की तिथि में परिवर्तन किया जाए।

भाजपा ने कहा कि 19 नवंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस है। पार्टी के अनुसार चुनावी वर्ष होने के कारण इस दिन कांग्रेस द्वारा पूरे राष्ट्र में विशेष आयोजन किया जाएगा। ऐसे आयोजनों का प्रसारण एवं प्रकाशन प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में होगा जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित होगी। भाजपा ने पेड न्यूज को लेकर भी चुनाव अयोग से शिकायत की है।

इधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उलंघन करने की शिकायत की है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमेश वल्र्याणी ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी आदर्श आचरण संहिता का उलंघन कर रहे हैं और अपने पद का दुरूपयोग कर रहे हैं।

वल्र्याणी ने बताया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की मांग की है। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने की भी मांग की है जिससे मतदान दल अपना काम ईमानदारीपूर्वक कर सके।

कांग्रेस ने मतदान की तारीख से सात दिनों पहले क्षेत्र में शराबबंदी की भी मांग की है। छत्तीगसढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 11 नवंबर को 18 विधानसभा सीटों के लिए तथा दूसरे चरण में 19 नवंबर को 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण के लिए उम्मीदवार इस महीने की 25 तारीख तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 26 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 28 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

राज्य में दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवार 25 अक्तूबर से नामांकन दाखिल कर सकेंगे तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि एक नवंबर होगी। दूसरे चरण के मतदान के लिए दो नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा चार नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 67 लाख 97 हजार 368 मतदाता हैं। इनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 85 लाख 51 हजार 862 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 82 लाख 45 हजार 506 है। राज्य में 21 हजार 418 मतदान केंद्र होंगे तथा एक लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में भाग लेंगे। राज्य में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बना लिए गए हैं। (एजेंसी)



First Published: Friday, October 18, 2013, 22:32

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?