रमन सिंह के पास मात्र 3 लाख रुपये नकदी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास महज तीन लाख रुपये नकदी है। इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी और कृषि योग्य जमीन हैं।

रमन सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास नकद तीन लाख 30 हजार 550 रुपये और पत्नी वीणा सिंह के पास 42 हजार 600 रुपये नगद हैं। बैंक खातों की बात करें तो विभिन्न बैंकों में रमन सिंह के खाते में 51 लाख 24 हजार 426 रुपये जमा हैं। पत्नी वीणा सिंह के खाते में विभिन्न बैंकों में 48 लाख 29 हजार 662 रुपये हैं। राजनांदगांव में गुरुवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए शपथपत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री के पास मौजूद कंप्यूटर, लैपटॉप, टीवी आदि की कीमत एक लाख 52 हजार 392 रुपये है। जबकि पिस्तौल 41 हजार रुपये कीमत का बताया गया है। मुख्यमंत्री के नाम पर कृषि योग्य जमीन 44 लाख 50 हजार रुपये कीमत की, वहीं वीणा सिंह के नाम पर 53 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की कृषि योग्य जमीन है।

रमन सिंह के नाम मकान और अपार्टमेंट दो करोड़ 60 लाख रुपये कीमत के हैं। वहीं पत्नी वीणा सिंह के नाम 53 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के मकान व अपार्टमेंट हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास पांच साल पहले एक करोड़ चार लाख 82 हजार रुपये की संपत्ति थी।

इसके अलावा उनकी पत्नी वीणा सिंह के पास 7.5 कैरेट हीरा है, जिसकी कीमत आठ लाख 80 हजार रुपये है और कुल मिलाकर उनके पास 97 लाख 50 हजार रुपये के गहने हैं। दोनों का हिसाब करें तो कुल मिला कर एक करोड़ एक लाख 99 हजार रुपये के हीरे जवाहरात मौजूद हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:19

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?