Last Updated: Friday, November 15, 2013, 23:48

कोरबा : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री जनता के बीच जाने से बचते हैं और उन्हें डर लगता है कि लोग उन पर पत्थर नहीं फेंक दें।
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जनता के बीच जाने से डर लगता है। जहां भी कांग्रेस के नेता जाने का साहस करते हैं तो लोग उन्हें जूते दिखाते हैं क्योंकि वे अपने कार्यकाल में किये कार्यों का लेखाजोखा नहीं दे पाते।’’
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर कोरबा विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चरणदास महंत जैसे बड़े दिग्गजों पर अनेक मुद्दों को लेकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस यह कहकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि अगर वे ईवीएम में भाजपा के उम्मीदवार के सामने का बटन दबाते हैं तो उन्हें बिजली का झटका लगेगा। इस तरह के बयानों से वे डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस तरह के भ्रामक प्रचार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।’’
हालांकि कुंकुरी विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कथित तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस जारी कर दिया है।
मोदी ने कहा कि कोरबा की जनता ने 2009 के चुनावों में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार नहीं चुनकर बड़ी गल्ती की थी। उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और कोरबा से सांसद चरणदास महंत का नाम लिये बिना कहा, ‘‘पिछले चुनाव में कोरबा की जनता ने बड़ी गल्ती की। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुना जो आदिवासियों और छत्तीसगढ़ की भूमि को भी नहीं मानता।’’
सोनिया गांधी और राहुल पर गरीबों की दुर्दशा के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, ‘‘वे नहीं जानते कि गरीबी क्या होती है। वे इसका मजाक बनाते हैं। वे लोगों को गुमराह करते हैं। पिछले लोकसभा चुनावों से पहले उन्होंने वायदा किया था कि उनकी सरकार बनी तो 100 दिन में महंगाई कम करेंगे। आज भी लोग महंगाई की समस्या से जूझ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यह अफवाह फैला रखी है कि छत्तीसगढ़ में माहौल उसके पक्ष में है। मोदी ने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य में एक बार फिर सत्ता में आएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 12:10