Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 16:41

गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) कमलेश बहादुर ने बताया कि केजरीवाल गाजियाबाद में रहते हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने यह कहकर सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया कि उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 16:41