‘आप’ उम्मीदवारों से संपर्क साध रही भाजपा : मनीष सिसोदिया

‘आप’ उम्मीदवारों से संपर्क साध रही भाजपा : मनीष सिसोदियानई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने ‘आप’ उम्मीदवारों से संपर्क साधने की कोशिश की है।

सिसोदिया ने कहा, ‘हमारे कुछ उम्मीदवारों ने सूचित किया है कि भाजपा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क साधा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उन्होंने समर्थन के लिए ही संपर्क साधा लेकिन भाजपा सदस्यों ने कुछ इसी संदर्भ में बात करने की कोशिश की।’

‘आप’ नेता ने कहा, ‘हमारे उम्मीदवारों ने भाजपा सदस्यों को अच्छा जवाब दिया। हमने यदि भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ लोगों से अपने लिए वोट मांगा है तो हम उनके साथ नहीं जा सकते। यह लोगों के साथ धोखे जैसी बात होगी।’

सिसोदिया ने आगे कहा कि सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने चुनावों में अधिक राशि खर्च करने को लेकर ‘आप’ को नोटिस भेजा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 16:23

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?