Last Updated: Thursday, December 12, 2013, 18:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली में सरकार गठन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने के मुद्दे पर गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी `आप` को समर्थन देने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अगर राय बनी तो `आप` को बाहर से समर्थन दिया जा सकता है। दरअसल कांग्रेस के विधायकों ने राहुल गांधी से सरकार बनाने के लिए `आप` को समर्थन देने की गुजारिश की थी।
गौर हो कि कांग्रेस में दिल्ली के प्रभारी महासचिव शकील अहमद ने भी कहा था कि दिल्ली में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का विचार है कि हमें आप को सरकार बनाने के लिये बाहर से समर्थन देना चाहिये। उसके बाद से ही सियासी हलको में यह बात कही जा रही है कि इस दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद नतीजों को लेकर उपजे उहापोह के बीच कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन दे सकती है।
हालांकि आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी को समर्थन नहीं देगी और ना ही किसी से लेगी। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली में दोबारा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। इस बीच एक अन्य घटनाक्रम में दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन को सरकार बनाने की संभावनाओं को तलाशने के लिए आमंत्रित किया है।
गौर हो कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में भाजपा 31 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और उसके सहयोगी शिअद के पास एक सीट है। उधर, आप को 28 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस आठ पर सिमट गई। जदयू ने एक सीट जीती जबकि मुंडका सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई। किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है लिहाजा कोई भी सरकार नहीं बना पा रहा है।
First Published: Thursday, December 12, 2013, 18:17