Last Updated: Monday, December 16, 2013, 09:44
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से राष्ट्रपति शासन लग सकता है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सियासी हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि दिल्ली को नई सरकार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने के आसार बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं।
दिल्ली के एलजी नजीब जंग ने दिल्ली की सियासी स्थिति पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी है। इस रिपोर्ट में उपराज्यपाल ने कहा है कि दिल्ली में कोई भी पार्टी सरकार बनाने के हालात में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गई है क्योंकि यहां कोई भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है।
दिल्ली में बीजेपी को 32 सीटों पर जीत मिली है तो आम आदमी पार्टी को 28 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कांग्रेस के खाते में आठ सीटें आई है। दिल्ली में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीट चाहिए था जो किसी भी पार्टी के लिए मुमकिन नहीं हो पाया।
First Published: Monday, December 16, 2013, 09:44