पिछले 15 वर्ष के काम के आधार पर चुनाव लड़ेंगे: शीला

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि उनकी पार्टी दिसम्बर में विधानसभा चुनाव पिछले 15 वर्षों के दौरान उनके सत्ता में रहते हुए किए गए काम और उपलब्धियों के आधार पर लड़ेगी।

चार बार विधायक रहे मुकेश शर्मा के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में किए गए काम पर आधारित पुस्तिका ‘बीस साल सौ कमाल’ का उद्घाटन करते हुए कहा, हमारी सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को शीर्ष प्राथमिकता दी है। हमारी सरकार और पार्टी संवेदनशीलता के साथ काम करती रही है और लोगों को समय-समय पर राहत मुहैया कराती रही है।

उन्होंने कहा, सरकार ने प्रति महीने 400 यूनिट बिजली खपत पर पर्याप्त सब्सिडी मुहैया कराई है। खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सरकार 73 लाख लोगों को सब्सिडी आधारित खाद्यान्न मुहैया करा रही है। शर्मा की प्रशंसा करते हुए दीक्षित ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शानदार काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि शर्मा हमेशा अपने मतदाताओं के संपर्क में रहे और क्षेत्र में विकास परियोजनाओं में आने वाली कठिनाईयों से पार पाने का प्रयास किया। इस अवसर पर शर्मा ने विकास के लिए कोष मुहैया कराने की खातिर दीक्षित को धन्यवाद दिया। शर्मा ने कहा कि उनके इलाके में दो बड़े अस्पताल निर्माणाधीन हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 22:26

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?