दिल्ली चुनाव के लिए 431 नामांकन दाखिल

नई दिल्ली : दिल्ली में 4 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के गुरुवार को 431 नामांकन दाखिल हुए। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अभी तक 629 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुहर्रम के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है और शनिवार को नामांकन के लिए अंतिम दिन होने के कारण अधिकांश प्रत्याशियों ने गुरुवार को पर्चा दाखिल किया।

गुरुवार को पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख नेताओं में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी हर्षवर्धन शामिल हैं। नामांकन दाखिल कराने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी। दिल्ली में कुल 11,526,865 मतदाता हैं।
First Published: Friday, November 15, 2013, 01:05

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?