Last Updated: Friday, November 15, 2013, 01:05
नई दिल्ली : दिल्ली में 4 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के गुरुवार को 431 नामांकन दाखिल हुए। 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अभी तक 629 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुहर्रम के मौके पर अवकाश घोषित किया गया है और शनिवार को नामांकन के लिए अंतिम दिन होने के कारण अधिकांश प्रत्याशियों ने गुरुवार को पर्चा दाखिल किया।
गुरुवार को पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख नेताओं में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशी हर्षवर्धन शामिल हैं। नामांकन दाखिल कराने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को होगी। दिल्ली में कुल 11,526,865 मतदाता हैं।
First Published: Friday, November 15, 2013, 01:05